रविवार, 26 नवंबर 2023

महिला पुलिस अफसर ने नौ महीने के बच्चे को पिलाया अपना दूध।।

महिला पुलिस अफसर ने नौ महीने के बच्चे को पिलाया अपना दूध।। 
यह घटना केरल के एक पुलिस स्टेशन की है जहा पर एक महिला पुलिस अधिकारी ने एक नौ महीने के बच्चे को अपना दूध पिलाया। 

पुलिस के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना के निवासी काफी समय से केरल मे रह रहे है, परिवार के मुखिया किसी कारणवस् जेल मे है, इसलिए महिला और उसके चार बच्चो की देखभाल के लिए कोई नहीं है ,  सहायता के लिए पाचों को गुरुवार को निकटतम कोच्ची सिटी महिला थाने लाया गया। 

तबियत जादा खराब होने की वजह से महिला को हॉस्पिटल के आई सी यू वार्ड मे शिफ्ट किया गया। 
उधर थाने मे तीन बच्चो के लिए पुलिसकर्मी ने  तो खाने का इंतजाम कर दिया, लेकिन नौ महीने के एक बच्चे को भूख से बिलखता देख महिला पुलिस अधिकारी एम. एस. आर्या खुद को रोक न सकी और अपने कर्तव्य से पीछे हटकर बच्चे को  स्तंनपान कराने लगी। 
सिटी पुलिस ने आर्या के इस का की सराहना की है, और उस पल को कैद करते हैं एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमे महिना अधिकारी आर्या नौ साल के दूध मुहे बच्चे को गोद मे ली हुई है। 

News and photo credit : aaj tak news channel. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

BSF constable Recruitment 2024: बीएसएफ में 2100 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कौन कौन कर सकता है अप्लाई

BSF constable Recruitment 2024: बीएसएफ में 2100 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कौन कौन कर सकता है अप्लाई BSF Tradesman Recruitment 2...