ISI के दो संदिग्ध जासूस हुए गिरफ्तार। । यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले दो
संदिग्ध को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. दोनों संदिग्धों पर टेरर फंडिंगकरने का भी आरोप है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है
शाहनवाज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का मोस्ट वांटेड क्रिमनल है, NIA ने शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
अधिक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने दो और संदिग्धो को पकड़ा है। जिसमे एक आरोपी रियाजुद्दीन है और दूसरा ऑटो चालक अमृत गिल है।
दिल्ली मे नये आतंकी हमले के प्लेन को दे रहे थे अंजाम
आरोपी रियाजुद्दीन के बैंक खाते में मार्च 2022 से अप्रैल 2022 के बीच 70 लाख रुपए भेजे गए. ISI को सूचनाभेजने के आरोप में ऑटो चालक अमृत गिल भी गिरफ्तार किया गया. दोनों के बैंक खातों में आए पैसों की जांच हो रही है. एटीएस ने रियाजुद्दीन और इज़हारुल पर मुकदमा दर्ज किया था. इज़हारुल बिहार की बेतिया जेल में बंद है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें