IGNOU Recruitment 2023-24:
इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) ने प्रोफेसर [Professor], एसोसिएट प्रोफेसर [Associate Professor] और सहायक प्रोफेसर [Assistant Professor] के 60 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती निकाली है जिसमें जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने के इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 तक है।
IGNOU भर्ती के लिए योग्यता :
योग्यता की बात करें तो IGNOU आवेदन के लिए पोस्ट ग्रेजुएट M.SC, MA, PH.D एवं अन्य की डिग्री होनी चाहिए,
IGNOU भर्ती के लिए उम्र सीमा ( Age Limit ) :
IGNOU भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें तो आपकी उम्र आयु सीमा मंडण्डो के अनुसार होनी चाहिए,
IGNOU भर्ती के लिए आवेदन फीस ( Application Fees)
IGNOU भर्ती के लिए आवेदन फीस की बात करें तो GENRAL/OBC/PWS वर्ग के लिए 500/- है, और SC/ST/PWD की बात करे तो इनके लिए कोई शुल्क नही है, आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से होगा।
IGNOU मे सैलरी कितनी मिलेगी :
IGNOU मे सैलरी की बात करें तो अलग - अलग पोस्ट की सैलरी भी अलग अलग है जिसमे
प्रोफेसर की सैलरी 1,44,200 से 2,18,200 तक होने वाली है।
सह- आचार्य की सैलरी 1,31,400 से 2,17,900 तक होगी।
सहायक प्रोफेसर की सैलरी 57,700 se 1,82,400 तक होने वाली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें